केजरीवाल को सीएम पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं, हाईकोर्ट के फैसले पर बोले सचदेवा - Virendra Sachdeva on Kejriwal
Published : Apr 9, 2024, 8:38 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है और ईडी की कार्रवाई को कानूनी रूप से सही ठहराया है. हाईकोर्ट के इस फैलसे के बाद भाजपा ने केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा है. दिल्ली आज कलंकित है. मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने का उनके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को नशे में डुबोने का काम किया है. बार-बार झूठ बोलने से झूठ सच नहीं होता है. आप के नेताओं को यह समझना चाहिए.