झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2024, 9:39 AM IST

ETV Bharat / videos

पाकुड़ में मनाया गया दीपोत्सव, राम मंदिर के स्वरूप की रंगोली ने लोगों का मन मोहा

पाकुड़: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जिले के सैकड़ों प्रभु श्रीराम एवं हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन देर रात तक किया गया. रेलवे स्टेशन स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा. बच्चियों द्वारा बनाये गए रंगोली की लोगों ने काफी सराहना की. फूलों से बनाई गई रंगोली में अयोध्या में बने राम मंदिर की आकृति बनाई गई थी. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामभक्तों ने फूलों से बनाए गई रंगोली और मंदिर में दीये जलाये. अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोगों ने अपने अपने घरों के अलावा मंदिरों में दीये जलाये और जमकर पटाखे भी फोड़े. हजारों महिला, पुरुष व बच्चे मंदिर पहुंचे और आरती एवं भजन कीर्तन में भाग लिया और उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया. शहरी क्षेत्र के राजापाड़ा, ग्वालपाड़ा, हाटपाड़ा, शिव शीतला मंदिर, नगर थाना, श्याम नगर, रेलवे स्टेशन परिसर के अलावा दर्जनों स्थानों में भंडारा का आयोजन किया गया. पाकुड़ जिले में शांतिपूर्ण पूजा अर्चना, भजन कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया. पुलिस पुरी तरह से अलर्ट थी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details