उदयपुर जगदीश मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, लग रहे भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे - Janmashtami 2024 - JANMASHTAMI 2024
Published : Aug 26, 2024, 4:13 PM IST
उदयपुर : पूरे देश के साथ ही आज राजस्थान में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मेवाड़ के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक जगदीश मंदिर में आज सुबह से ही प्रभु दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि यहां राज्य के इतर देश-दुनिया से भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी है, जो नाच गाकर प्रभु भक्ति में लीन हैं. इधर, मंदिर परिसर में सुबह से ही भजन कीर्तन का दौर शुरू है. बता दें कि जन्माष्टमी पर प्रभु का विशेष शृंगार किया गया है, जहां दिखने के लिए भक्त कतारों में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजाम रहे हैं.