सावन की दूसरी सोमवारी में आम्रेश्वर धाम में भक्तों का तांता, भगवान शिव के जयकारों से गुंजयमान हुआ माहौल - Crowd of devotees at Amreshwar Dham
Published : Jul 29, 2024, 9:22 AM IST
खूंटीः सावन की दूसरी सोमवारी में राज्य के मिनी बाबाधाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. देर रात से ही यहां भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया था. इस दौरान मंदिर परिसर समेत पूरा शहर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया है. बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष और बच्चे यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. भक्तों की सहूलियत और भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध किया गया है. दूसरी सोमवारी के कारण काफी संख्या में भक्त जलार्पण के लिए रात में ही पहुंच गए थे. कावंरियों को कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया गया. आम्रेश्वर धाम में अब न सिर्फ खूंटी बल्कि बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ समेत देश-विदेश से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अलावा मंदिर कमेटी के वॉलेंटियर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.