जनता की सुरक्षा को लेकर काम नहीं कर रही साय सरकार: दीपक बैज - Chhattisgarh Congress Protest
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 24, 2024, 3:42 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर साय सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पंडरी से विधानसभा जाने का रास्ता छावनी में तब्दील हो गया है. इस बीच ईटीवी भारत ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से बातचीत की.
जनता की सुरक्षा को लेकर काम नहीं कर रही सरकार: प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दीपक बैज ने कहा, "छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह पर चौपट है. अगर 7 महीने की बात करें तो सरकार फेल है. आम जनता की सुरक्षा को लेकर काम नहीं हो रहा है. सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है. हम लोगों का प्रदर्शन इसीलिए हो रहा है क्योंकि यहां की सरकार आम जनता के हितों से मुंह मोड़ कर बैठी हुई है." आगे दीपक बैज ने कहा," प्रदेश में किसकी सरकार है? प्रदेश सरकार को कौन चला रहा है? हमारा प्रदर्शन सोई हुई सरकार को जगाना है. बलौदाबाजार आगजनी मामले में सरकार अपनी फेलियर छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. प्रदेश में जंगल राज वाली सरकार चल रही है."
बता दें कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को विधानसभा घेराव किया. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बलौदाबाजार आगजनी मामले में साय सरकार पर अपनी नाकामी छुपाने का बैज ने आरोप लगाया.