भारत जोड़ो न्याय यात्राः राहुल गांधी के पाकुड़ आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित - भारत जोड़ो न्याय यात्रा
Published : Feb 2, 2024, 2:20 PM IST
Congress party workers excited about Bharat Jodo Nyay Yatra. पाकुड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला से होते हुए उनकी यात्रा झारखंड में प्रवेश करेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पाकुड़ सदर प्रखंड के पत्थरघट्टा के रास्ते नसीपुर गांव में राहुल गांधी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. नसीपुर में राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी तैयारी की है. वहीं इस यात्रा के दौरान चौक-चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं. नसीपुर गांव में तैयारियों का जायजा लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की, पाकुड़ से ईटीवी भारत संवाददाता टिंकू दत्ता ने.