Video: रांची से सीधे खूंटी पहुंचे राहुल गांधी, इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता - Nyay Yatra in Khunti
Published : Feb 5, 2024, 10:11 PM IST
खूंटी : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी न्याय यात्रा के 23वें दिन सोमवार की शाम खूंटी पहुंचे. राहुल गांधी की यह यात्रा रामगढ़ होते हुए रांची पहुंची और रांची से राहुल गांधी सीधे खूंटी पहुंचे. यहां वे कोर्ट मैदान में बने कैंप में रह रहे हैं. खूंटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल के स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी. राहुल गांधी को हुटार चौक से बाइक रैली के जरिये दोपहर तीन बजे खूंटी पहुंचना था, लेकिन उनका काफिला सीधे खूंटी पहुंच गया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हो गये. इतना ही नहीं कार्यकर्ता राहुल की एक झलक पाने के लिए देर शाम तक इंतजार करते रहे लेकिन राहुल कार्यकर्ताओं से नहीं मिले और आखिरकार निराश होकर सभी कार्यकर्ता लौट गए. राहुल गांधी अपनी टीम के साथ खूंटी के कचहरी मैदान पहुंचे. वहा से उनका काफिला सीधे कैंप में चला गया. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाने वाले हैं, हालांकि कांग्रेस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा खूंटी, सिमडेगा के बाद झारखंड में समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से उलिहातू जाना संभव नहीं है लेकिन देर रात तय होगा कि वह उलिहातू जायेंगे या नहीं.