मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खरगोन में राम-लखन व सीता बनकर निकले हजारों बच्चे, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 6:30 PM IST

खरगोन। नवग्रह की नगरी खरगोन में जहां देखो वहां श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, और हनुमानजी नजर आए. रामायण पात्रों की वेशभूषा में सजे नन्हें बच्चे जब नटखट अंदाज में शोभायात्रा के रुप में शहर की सड़कों पर उतरे, तो समूचा शहर इनमें भगवान श्रीराम, माता सीता, श्री हनुमान की झलक देखकर बरबस ही जयकारा लगाते हुए नतमस्तक हुए बिना नहीं रह सका. यह अवसर था श्रीराम वंदन यात्रा का, जो की कुंदा तट से शुरु हुई इस ऐतिहासिक यात्रा में एक नहीं दो नहीं बल्कि 1 हजार से अधिक बच्चे श्रीराम दरबार की वेशभूषा में सजकर शामिल हुए. यात्रा को लेकर सनातन धर्म से जुड़े बच्चों के साथ ही उनके पालकों में भी बेहद उत्साह देखा गया. सैंकड़ों बच्चों ने रामायण के पात्र के रुप में श्रृंगारित होकर इस यात्रा में हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान लोगों ने भी पलक पावड़े बिछाकर स्वागत- सत्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details