थेय्यम चंडी से डरकर घायल हुआ बच्चा, स्थानीय लोगों ने कलाकार को पीटा - केरल में थेय्यम चंडी
Published : Feb 8, 2024, 6:25 PM IST
केरल के कन्नूर में स्थानीय लोगों ने थेय्यम चंडी बनने वाले शख्स की पिटाई कर दी. घटना बुधवार शाम कन्नूर जिले के थिलानकेरी की है. पेरिंगनम उदयमकुन्नु मदप्पुरा मंदिर उत्सव के लिए कैथा चामुंडी थेय्यम बनने वाले व्यक्ति की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी. स्थानीय लोग एक बच्चे को चोट लगने से नाराज हो गए, जो कैथा चामुंडी थेय्यम को देखकर डर गया था. यह थेय्यम का रौद्र रूप है. चामुंडी को देखकर बच्चा डर गया और भागते हुए गिरकर घायल हो गया. थेय्यम आमतौर पर क्रूर रूप में लोगों को दौड़ाते हैं और उन्हें डराते हैं. लोगों की पिटाई के बाद मौके पर पुलिस और उत्सव समिति पहुंची और स्थिति को शांत कराया.