भगवान शिव और हनुमान के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, बोले-मैं हूं सनातनधर्मी - Independent candidate vinod pathak - INDEPENDENT CANDIDATE VINOD PATHAK
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 23, 2024, 10:23 AM IST
छिंदवाड़ा। चुनाव के दौरान कई नजारे देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक नजर छिंदवाड़ा के निर्वाचन कार्यालय में देखने को मिला. जहां पर एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद पाठक अपने साथ लोकसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने के लिए शंकर जी और हनुमान जी को लेकर पहुंचे. दरअसल विनोद पाठक ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया उनके साथ भगवान शंकर और हनुमान जी की वेशभूषा में दो समर्थक भी पहुंचे. साथ ही वह सनातन धर्म के ग्रंथ भी लिये थे. प्रत्याशी विनोद पाठक ने बताया कि ''वह सनातनधर्मी हैं और भगवान शंकर और हनुमान जी के उपासक हैं इसलिए उनकी मौजूदगी में उन्होंने पर्चा दाखिल किया है.''