छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, छठवें दिन की कार्यवाही शुरू
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 12, 2024, 11:05 AM IST
|Updated : Feb 12, 2024, 12:04 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के छठवें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं. पहला प्रश्न लखेश्वर बघेल ने पूछा है. उन्होंने आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम से पूछा कि राज्य के आदिवासी विकास प्राधिकरणों ने साल 2023-24 में 10 जनवरी 2024 तक बस्तर, सरगुजा और मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ कितने विकास कार्य किए हैं. इसके लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई. कितने काम पूरे हुए और कितने काम अब भी अधूरे हैं. लखेश्वर बघेल के सवाल पर मंत्री रामविचार नेताम जवाब दे रहे हैं.
प्रश्नकाल के बाद सीएम विष्णदेव साय छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अधिनियम का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में लाएंगे. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का वार्षित प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी का वार्षिक प्रतिवेदन लाएंगे.