WATCH: अन्नपूर्णा देवी के मंत्री बनने पर कोडरमा में जश्न, कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को दी बधाई - Annapurna Devi took oath as minister - ANNAPURNA DEVI TOOK OATH AS MINISTER
Published : Jun 9, 2024, 10:17 PM IST
Koderma BJP workers celebrated. 18वीं लोकसभा में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली. इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी जगह मिली है. अन्नपूर्णा देवी द्वारा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और उनके समर्थक सांसद आवास चाराडीह पहुंचे और अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को अन्नपूर्णा देवी के मंत्री बनने पर बधाई दी. समर्थकों ने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा को गौरवान्वित किया हैं, अब उनके कोडरमा विकास की ओर अग्रसर होगा और अधूरे कार्य को पूरा वे करेंगी. बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के आवास पर बड़ी एलसीडी एक्रीन पर सैकड़ों लोगों ने अन्नपूर्णा देवी को मंत्री पद की शपथ लेते हुए देखा और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.