मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए कावड़ लेकर निकला भोले का भक्त; VIDEO - पीएम मोदी राज बहादुर कांवड़
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 7, 2024, 8:44 PM IST
अलीगढ़ : मोदी को एक बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने की मन्नत लिए भोले का भक्त कांवड़ लेकर निकला है. मोदी का मुखौटा लगाए इस खास भक्त को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम कांवड़िये का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के रामघाट रोड पर गुरुवार को पहुंचे राज बहादुर प्रजापति ने बताया कि वह अलीगढ़ के गांव ताजपुर रसूलपुर के रहने वाले हैं. वह रामघाट से कावड़ लेकर आए हैं. बताया कि वे मोदी का वेश धरकर सिर्फ इसलिए निकले हैं कि वे फिर से पीएम बनें. उन्होंने मन्नत मांगी है कि 2024 में फिर एक बार प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को ही देखूं. कहा कि पीएम मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी वेश धारण कर निकले राज बहादुर को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ लग रही है. राज बहादुर का यह रूप लोगों को खूब लुभा रहा है.