सर्पमित्र ने 7 फीट लंबा सांप एक झटके में दबोचा, सांपों के ढेर का देखें वीडियो - BURHANPUR SNAKES CATCHING
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2024, 4:30 PM IST
बुरहानपुर: नेपानगर तहसील में बुधवार को सुबह से रात तक 7 सांप पकड़े गए. 7 अगल-अलग स्थानों पर निकले सांपों को सर्पमित्र एरिक साइमन ने कैच कर चांदनी गांव के जंगल में छोड़ दिया. पकड़े गए सापों में कई जहरीले प्रजाति के भी थे. दरअसल, पूरे क्षेत्र में कहीं भी सांप निकलता है तो लोग सर्पमित्र एरिक साइमन को पकड़ने के लिए बुलाते हैं. एरिक सांपों को पकड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं. एरिक साइमन ने बताया, "पकड़े गए सांपों में लगभग 7 फीट का एक लंबा नाग भी था. सभी को कैच करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभी सांपों को चांदनी के जंगल में सुरक्षिक छोड़ दिया गया है."