मंडला में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत, पांच घायल - mandla many people died in accident
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 9, 2024, 10:45 PM IST
एमपी के मंडला जिला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ग्राम औराई में खड़े हुए धान से भरे ट्रक के पीछे से बोलोरो जा घुसा. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हैं. ट्रक बिछिया से अंजनिया की ओर जा रहा था. जो औराई के पास खड़ा हुआ था. उसी वक्त तेजी से आ रही बोलेरो खड़े ट्रक के पीछे से जोड़दार टकरा गई. बोलेरो में 8 लोग सवार थे, जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाकि घायलों को बिछिया अस्पताल भेजा गया है. जानकारी मिलने के बाद बिछिया थाना का दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा. घायलों को अस्पताल पहुंवाया. दुर्घटना में मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पता लगा रही है.