शिवपुरी: करैरा विधानसभा के सीहोर थाना क्षेत्र में पड़ोसियों पर युवक को बांधकर पीटने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि, 32 साल का युवक पड़ोसी के घर में घुस गया. जिसके बाद घर वालों ने पकड़कर उसके कपड़े उतार दिए और फिर लात-घूसों व बेल्ट से बेरहमी से मारपीट कर दी. इस दौरान उसके हाथ पैर भी रस्सियों से बांध दिए. पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक का कहना है कि वह चार्जिंग पर लगा मोबाइल लेने गया था.
मोबाइल चोरी के शक में उठा ले गए युवक को
जानकारी के अनुसार, ग्राम सीहोर निवासी युवक पर उसके गांव के ही युवकों ने मोबाइल चोरी का संदेह कर लिया. इसी संदेह के चलते वह युवक को पकड़कर जबरन अपने घर में ले आए. उसके कपड़े उतारकर रस्सियों से उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद युवक को जूते, चप्पल और बेल्टों से निर्मम तरीके से मारा पीटा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरोपी बार-बार युवक से मोबाइल के बारे में पूछ रहे हैं.
पुलिस ने किया मारपीट की धाराओं में केस दर्ज
कानून के जानकारों के अनुसार, जिस तरह का घटनाक्रम बताया जा रहा है कि युवक को जबरन घर के अंदर लाकर रस्सियों से बांधा गया. इस हिसाब से यह मामला बंधक बनाए जाने का है. इस मामले में बंधक बनाने सहित मारपीट किए जाने की धाराओं में प्रकरण कायम किया जाना चाहिए. हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इस मामले में तीन युवकों रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह, सतीश कुशवाह के खिलाफ सिर्फ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है.
- टीचर ने मारा ऐसा थप्पड़, मासूम की आंख का रेटिना हुआ डैमेज, करवानी पड़ी सर्जरी
- बैतूल में नेताजी पर दनादन बरसे चप्पल, कॉलर पकड़ एसपी के पास ले गई महिला
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीहोर थाने के थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि, ''प्रांरभिक तौर पर हमने मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया है. विवेचना के दौरान बयानों में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''