पीएम स्वराज पोर्टल की हुई शुरुआत, पलामू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने लिया भाग - BJP Program In Palamu
Published : Mar 13, 2024, 9:17 PM IST
पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है. इसे लेकर देश भर के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में पलामू में भी पीएम स्वराज पोर्टल के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भाग लेना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा स्थगित हो गया. पलामू में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया डॉक्टर शशी भूषण मेहता, पुष्पा देवी समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. इस दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि पीएम स्वराज पोर्टल से कई लोगों को फायदा होने वाला है. लोगों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो पाएगा.