छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कांकेर में बाढ़ में फंसा नेताजी का काफिला, बीएसएफ के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - BJP Leaders convoy stuck in flood - BJP LEADERS CONVOY STUCK IN FLOOD

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:31 PM IST

कांकेर: कांकेर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. इसी बीच अन्तागढ़ नगरपंचायत अध्यक्ष की बोलेरो वाहन नदी में बह गई. गाड़ी में चार लोग सवार थे. बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने ये अन्तागढ़ से पखांजूर जा रहे थे. इस दौरान परतापुर के पास स्थित महला नदी में गाड़ी निकलाने के दौरान इनकी गाड़ी बह गई. गाड़ी में सवार सभी उफनते बाढ़ में फंस गए.इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष और उनके साथियों को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया.

बीएसएफ जवानों ने किया रेस्क्यू: इस बारे में पखांजूर एडिशनल एसपी ने कहा, " आज लगभग 11 बजे अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग अपने ड्राइवर तरुण उपेंडी के साथ अंतागढ़ से कोइलीबेडा होते हुए पखांजूर आ रहे थे. अधिक बारिश होने के कारण क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर थे. इस बीच महला बीएसएफ 47 कैंप के पास के नाले में बाढ़ जैसी स्थिति थी. पुल से करीब 2 फीट ऊपर पानी चल रहा था, जिसमें राधेलाल नाग की गाड़ी बह गई. नाग और उनका ड्राइवर तरुण किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले और 100 मीटर दूर बहते हुए पेड़ और झाड़ियों को पकड़कर चिल्लाने लगे. सभी का बीएसएफ जवानों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया."

विधायक ने पूरी टीम को दी बधाई: इसके बाद बीएसएफ 47 बीएन के टू आई सी श्री ए.के.पांडे के निर्देश पर बचाव टीम मौके पर पहुंची. रस्सी के सहारे सभी का सुरक्षित रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम और बचाव सामग्री रस्सा आदि लेकर मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी को सुरक्षित किनारे से बाहर निकाला. बीजेपी नेताओं ने जवानों का शुक्रिया अदा किया. वहीं, अंतागढ़ विधायक ने पूरे रेस्क्यू टीम को बधाई दी. रेस्क्यू के बाद सभी को अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details