Watch: बोकारो विधायक के घर पर बीजेपी ने मनाया ढुल्लू महतो की जीत का जश्न - Dulu Mahato Victory Celebrated - DULU MAHATO VICTORY CELEBRATED
Published : Jun 5, 2024, 10:59 PM IST
बोकारो: धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो की जीत की खुशी में बोकारो विधायक बिरंची नारायण के आवास पर जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो भी मौजूद थे. इस दौरान एक-दूसरे को बधाई दी गई और मिठाइयां बांटी गई है. ढुल्लू महतो ने कहा कि जनता ने मुझे चुना है. मैं जनता की समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहूंगा. वहीं, बोकारो विधायक ने कहा कि अगर देश में हिंदुत्व जगा रहता तो बीजेपी का नतीजा कुछ और होता. बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर तो बना दिया लेकिन देश का हिंदू पता नहीं कब जागेगा.