छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बिलासपुर के ज्वेलर्स दुकान से लाखों के गहने पार, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस - Bilaspur News - BILASPUR NEWS

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:01 PM IST

बिलासपुर : जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलर्स दुकान से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. नकाबपोश चोरों ने दामोदर ज्वेलर्स को निशाना बनाया और लाखों के गहने पार कर दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.  

दामोदर ज्वेलर्स से लाखों के गहने पार : बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र की यह घटना है. ग्राम नावाडीह चौक में दामोदर गुप्ता का दामोदर ज्वेलर्स नामक ज्वेलर्स की दुकान है. नकाबपोश चोर ज्वेलरी दुकान में रात करीब 2 से 3 बजे शटर तोड़कर अंदर घुसे और फिर सोना-चांदी के जेवर सहित करीबन 30 लाख के गहने पार कर फरार हो गए. घटना की जानकारी दुकानदार को तब लगी जब वह पारिवारिक काम निपटाकर बिलासपुर से अपने घर आ रहा था. तभी उनकी नजर अपने दुकान पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि उनके दुकान का शटर टुटा हुआ है. चोरी का अंदेशा होने पर दुकान मालिक ने फौरन डायल 112 को इसकी सूचना दी. 

केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही पुलिस : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किया. सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा ढका होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे के रॉड और एक संदिग्ध बाईक को जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details