धनबाद में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस - Bike theft in Dhanbad - BIKE THEFT IN DHANBAD
Published : Jul 31, 2024, 12:47 PM IST
धनबादः जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. चोर आसानी से बैंक व अन्य दफ्तरों के पास खड़ी बाइक चुराकर भाग रहे हैं. ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतडीह मिनी बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय के सामने का है, जहां चोर ने खड़ी बाइक चुरा ली और भाग निकला. पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बाइक अजय निषाद की बताई जाती है. अजय निषाद अपनी बाइक बैंक के सामने खड़ी कर बैंक के अंदर काम से चला गया. जब वह बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी. उसने इधर-उधर घूमकर काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक नहीं मिली. अंत में बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बाइक चोरी कर रहे युवक ने मुंह पर गमछा बांधा हुआ है. सीसीटीवी में युवक बाइक चोरी कर झरिया की ओर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना के बाद पीड़ित ने झरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई और सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश कर रही है.