घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद - Bike stolen in Alwar - BIKE STOLEN IN ALWAR
Published : Jun 2, 2024, 2:32 PM IST
अलवर. शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र राठ नगर कॉलोनी में एक बदमाश ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक को निशाना बना लिया. हालांकि चोरी की पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वाहन मालिक ने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वाहन मालिक दीपक ने बताया कि वह सुबह 9 बजे अपने गांव तेल मुंडावर से अपने मित्र राजवीर चौहान के निवास राठ नगर आए थे. बाइक उन्होंने बाहर खड़ी कर दी थी. एक घंटे बाद घर से बाहर निकल कर आए तो बाहर से बाइक गायब मिली. दीपक ने बताया कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए, जिसमें से एक बदमाश ने मास्टर की से लॉक तोड़ बाइक लेकर फरार हो गया. शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.