भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज, कहा - "नया नया मुल्ला प्याज अधिक खाता है" - Bhupesh Baghel dig at Scindia - BHUPESH BAGHEL DIG AT SCINDIA
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 8, 2024, 2:33 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा तंज कसा है. भूपेश बघेल ने इशारों इशारों में सिंधिया पर तंज करते हुए कहा कि "नया नया मुल्ला प्याज अधिक खाता है."
भूपेश बघेल का सिंधिंया पर तंज : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा "उन्हें चाटुकारिता करना है, नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. सिंधिया अभी-अभी गए हैं, तो तारीफ करना उनका लाजमी है. किसी के कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल की तुलना नहीं की जा सकती."
"आजादी के समय जो निर्माण कार्य हुए, IIT, IIM, ISRO. उस समय यह नींव के पत्थर रखे गए. सारी चीज जो उस समय नेहरू ने स्थापित की थी, वह नींव पर आज देश खड़ा होकर आगे बढ़ा है. उसकी तुलना नहीं की जा सकती. लोकप्रियता के मामले में भी उनका कोई मुकाबला नहीं था, वे सबको लेकर चलते थे." - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
रविवार को रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने के दौरान सीएम साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने औपचारिक भेंट की. इसके बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान भूपेश बघेल ने सिंधिया पर तंज कसा है. भूपेश बघेल यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने विधानसभा सत्र और मंत्री मंडल विस्तार को लेकर सीएम साय पर निशाना साधा है. उन्होंने तो सीएम साय से मुलाकात के दौरान खुद को विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री बनाए जाने की भी डिमांड रख दी है.