मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

'इनका पूरा वित्त प्रबंधन धराशाई हो चुका है', बजट को लेकर पूर्व मंत्री सचिन यादव का बयान - MLA Sachin Yadav on MP budget - MLA SACHIN YADAV ON MP BUDGET

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 4:10 PM IST

भोपाल। 3 जुलाई को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने वर्ष 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया. सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. इस बजट को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव से बातचीत की. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन ने कहा कि ''पिछले 21 सालों से हम वही कोरे भाषण वही कोरी बात सुन रहे हैं. ये लोग किसान और युवाओं की बात करते हैं उनके लिए कुछ करते नहीं हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार की बात करते हैं लेकिन कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. ये पूरा बजट ही निराश करने वाला व दिशाहीन बजट है. इस बजट में न कोई लक्ष्य है, न कोई उद्देश्य है, न कोई रोडमैप है सिर्फ और सिर्फ आंकड़ों की जादूगिरी और बाजीगिरी है. इनका पूरा वित्त प्रबंधन धराशाई हो चुका है. ये सरकार कर्ज चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही है. आपने जनता को महंगाई से राहत नहीं दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details