मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ट्रेन में चढ़ते समय बिगड़ा नाबालिग का संतुलन, फरिश्ता बनकर आया RPF जवान और बचा ली जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

बैतूल: बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन में चढ़ने के दौरान नाबालिग यात्री का हाथ फिसलने से वह प्लेटफार्म पर गिर गया. प्लेटफार्म से नीचे गिरने से पहले उसे आरपीएफ जवान और अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया. आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बनकर ने बताया कि, ''ट्रेन (नंबर 09589) बैतूल-भंडारकुंड पैसेंजर थी. यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 से बुधवार को शाम 4 बजे रवाना हो रही थी. इस दौरान नाबालिग ने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह गेट पर हैंडल को पकड़ते समय संतुलन खो बैठा. स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष पटेल ने तुरंत नाबालिग यात्री का हाथ पकड़ लिया और उसे ट्रेन की जद में आने से बचा लिया. ट्रेन के मैनेजर ने ट्रेन को रोकने के बाद नाबालिग यात्री को सुरक्षित रूप से ट्रेन में बैठा दिया. घटना का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details