शिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के बाद मौत, वन विभाग ने किया दाह संस्कार
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 27, 2024, 10:56 PM IST
बैतूल: शिकार के लिए लगाए जाल में तेंदुआ फंस गया. तेंदुए के फंसने की सूचना पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर तेंदुए को जाल से बाहर निकाल लिया. लेकिन चंद घण्टों के बाद तेंदुए ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों की निगरानी में तेंदुए का पोस्टमार्टम कर उसका दाह संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह साँवलमेंढा रेंज के सोपाला बीट के कक्ष क्रमांक 729 रिज़र्व फारेस्ट में अज्ञात व्यक्ति ने सांभर के शिकार के लिए जंगल में जाल फैलाया था, जिसमें अचानक तेंदुआ फंस गया. जाल में लगी लोहे की रिंग तेंदुए की कमर में धंस गई थी. महाराष्ट्र की मेलघाट टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने तेंदुए का सफल रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. दक्षिण वन बैतूल के प्रभारी डीएफओ सचिन एल एन ने बताया कि, ''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''