यहां 400 सालों से लगता आ रहा है भूतों का मेला, बाबा के सामने आते ही कांपने लगती हैं बलाएं, जानिये रहस्य - betul latest news
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 27, 2024, 9:08 AM IST
|Updated : Jan 27, 2024, 1:40 PM IST
बैतूल। जिले के मलाजपुर गांव में एक अनोखे मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले को भूतों का मेला भी कहा जाता है. यहां आये इंसानों पर सवार भूत भी साथ आते हैं, यह मेला लगभग 20 दिन चलता है. आप इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह मेला लगभग 400 सालो से चला आ रहा है. हर साल मकर संक्रांति की पूर्णिमा को लगने वाला भूतों का यह मेला बसंत पंचमी तक चलता है. दूर-दूर से लोग अपने परिजनों को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए यहां आते हैं.
कहा जाता है कि गुरु साहब बाबा नाम के साधु यहां पर अपनी शक्तियों द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे और लोगों को प्रेत बाधाओ से मुक्ति दिलवाते थे. गांव के सभी लोग उन्हें भगवान का ही अवतार मानते थे. बाबा के पास ऐसी चमत्कारिक शक्तियां थी कि वह भूत प्रेतों को वश में कर लिया करते थे. उन्होंने एक वृक्ष के नीचे ही जिंदा समाधि ले ली थी. बाद में गांव वालों ने समाधि स्थल के पास ही एक मंदिर बनवाया और मेले का आयोजन प्रारंभ करवा दिया। गांव वाले भूतों के इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. Betul Ghost Fair Start