मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बैतूल में जूता पहनकर बैठा था कोबरा, नजारा देख लोगों के उड़ गए होश - Betul cobra hiding inside shoe - BETUL COBRA HIDING INSIDE SHOE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:04 AM IST

बैतूल: घोड़ाडोंगरी तहसील के बगडोना कैलाशनगर के एक घर में जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा छिपकर बैठा था. जब घर वालों की नजर सांप पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना सर्पमित्र भीम साहू को दी. सूचना मिलते ही सर्पमित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा. सर्पमित्र भीम साहू ने बताया कि "बगडोना कैलाश नगर में एक घर में जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप छिपाकर बैठा था. पहले लगा कि जूते में  कोई छोटा सा सांप होगा, लेकिन जब मौके पर पहुंचा, तो छोटे से जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप था. इस कोबरा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details