भालू को कटहल खाना पड़ा महंगा, रातभर अंधेरे कुंआ में छटपटता रहा, सुबह वन विभाग ने किया रेस्क्यू - bear rescued in gumla
Published : Aug 4, 2024, 2:21 PM IST
गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड स्थित करंज गांव के एक कुंआ में बीती रात एक जंगली भालू गिर गया, भालू भोजन की तलाश में गांव में घुसा था. जिस स्थान पर कुंआ है, वहीं पास एक कटहल का पेड़ है. कुआं से कुछ दूरी पर ही करंज थाना भी स्थित है. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू को कुंआ से निकाला गया. बता दें कि रविवार की सुबह जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि कुंआ में एक जंगली भालू गिर गया है, काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई. इधर घटना की सूचना वन विभाग और करंज थाना पुलिस को भी दी गयी. सूचना मिलते ही करंज थाना प्रभारी आशीष केशरी पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. वहीं बसिया वन विभाग के प्रभारी वनपाल लिबनुस कुल्लू भी अपनी टीम के साथ कंरज पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग और पुलिस के द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुंआ से भालू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. भालू के कुंआ में गिरने के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि संभवत रात को भालू भोजन की तलाश में इस क्षेत्र में आया था और कुंआ में गिर गया. जिस स्थान पर कुंआ है उसका मुंडेर नहीं बना हुआ है. समतल होने के कारण भालू कुंआ को समझ नहीं पाया और उसमें गिर गया होगा.