जगदलपुर की सड़कों पर घूमते नजर आया भालू, लोगों में दहशत का माहौल - Bear on streets of Jagdalpur - BEAR ON STREETS OF JAGDALPUR
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 19, 2024, 5:09 PM IST
जगदलपुर: जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के बाजवंड-करीतगांव के बीच सड़क के किनारे एक भालू शनिवार रात घूमते नजर आया. भालू को देख कई लोग डर गए तो कुछ लोग उसका वीडियो बनाने लगे. वहीं, भालू के दिखने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि अब तक भालू ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है. वहीं, स्थानीय लोग रात के अंधेरे में घर से निकलने से डर रहे हैं.
तलाश में जुटी वन विभाग की टीम: क्षेत्र में भालू होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम क्षेत्र में भालू की तलाश में जुटी हुई है. इसे लेकर बकावंड परिक्षेत्र के रेंजर जी मानिकपुरी ने बताया कि "भालू दिखने की जानकारी मिली है. पानी की तलाश में भालू गांव की ओर रूख करते हैं. फिलहाल वन परिक्षेत्र के टीम को इलाके में रवाना किया गया है. टीम भालू का रेस्कयू करके उसे सुरक्षित इलाके में छोड़ देगी."
बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग घने जंगलों से भरपूर है. बड़े-बड़े पहाड़ों के अलावा कई बड़ी-बड़ी जलप्रपात और गुफाएं बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में मौजूद है. बस्तर जिले में एक नेशनल पार्क भी मौजूद है, जिसका नाम कांगेर वैली नेशनल पार्क है. यहां कई वन्यजीव पाए जाते हैं. इस पार्क और बस्तर के जंगलों का वातावरण वन्यजीवों के रहवास के लिए अनुकूल माना जाता है. बस्तर संभाग के नारायणपुर, बस्तर और कांकेर जिले में जंगली भालू पाए जाते हैं. कांकेर में आए दिन भालू नेशलन हाइवे की सड़कों के साथ ही घरों के आसपास नजर आते हैं. वन विभाग की मानें तो ये जंगली जानवर गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख करते हैं.