गुलदार के बाद भालूओं का आतंक, स्कूल में घूसा भालू, देखें वीडियो - मसूरी वन विभाग
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 10, 2024, 8:43 PM IST
मसूरी: वन्य जीवों की चहलकदमी का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में बीती रात एक भालू देखा गया है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस संबंध में मसूरी वन प्रभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही स्कूल में छात्रों और स्टाफ से सतर्क रहने की अपील की गई है. स्कूल में इन दोनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा मसूरी वन विभाग से सुरक्षा की मांग की गई है. वहीं, इससे पहले भी मसूरी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था.
ये भी पढ़ें-