झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

दंडवत यात्रा पर कोडरमा पहुंचे बाबा उधो दास, बाबा धाम के बाद काशी विश्वनाथ से अयोध्या तक करेंगे यात्रा - Baba Udho Das - BABA UDHO DAS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 9:52 AM IST

कोडरमा: मन में सच्ची आस्था और श्रद्धा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है, यह साबित किया है बाबा उधो दास उर्फ उपेन्द्र राय ने. उधो दास 'श्री गणेशाय नमः' और 'जय सिया राम' के उद्घोष के साथ करीब दो महीने से दंडवत यात्रा पर हैं. अपनी दंडवत यात्रा के तहत बाबा उधो दास कोडरमा पहुंचे. मूल रूप से बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना के विशनापुर गांव निवासी बाबा उधो दास विश्व कल्याण के लिए तीर्थ यात्रा पर हैं. बाबा ने बताया कि उन्होंने यह दंडवत यात्रा 25 जनवरी 2024 को देवघर बाबा बैद्यनाथधाम से शुरू की है. वह बाबधाम धाम से काशी विश्वनाथधाम होते हुए अयोध्या तक दंडवत यात्रा करेंगे. बाबा उधो दास ने बताया कि वे श्री श्री 108 चेतन रामदास त्यागी जी महाराज के शिष्य हैं, जो लखीसराय में श्री राम जानकी ट्रस्ट के महंत हैं. बाबा उधो दास ने बताया कि इससे पहले भी वे तीन बार देवघर समेत अन्य शिव स्थानों पर मत्था टेक चुके हैं. उनके मुताबिक, भगवान श्री राम ने उन्हें सपने में दंडवत यात्रा करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्होंने घर में बिना किसी को बताए देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम से दंडवत यात्रा शुरू कर दी, जो बाबा धाम से काशी विश्वनाथधाम होते हुए अयोध्या तक जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details