हजारीबाग दूधिया रोशनी में हुआ सराबोर, 100 से अधिक तोरण द्वार भक्तों का कर रहे स्वागत - HAZARIBAG DURGA PUJA PANDALS
Published : Oct 10, 2024, 6:43 PM IST
हजारीबागः दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह लोगों में चरम सीमा पर है. हजारीबाग में इस वर्ष नवरात्र पर विशेष विद्युत सज्जा की गई है. जिले में 260 से अधिक पंडाल बनाए गए हैं, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. सैकड़ों की संख्या में भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में विद्युत सजा कर भक्तों का स्वागत विभिन्न पूजा पंडाल कर रहे हैं. हजारीबाग शहर में लगभग 100 से अधिक तोरण द्वार विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिल रहे हैं. वहीं पूजा पंडाल के आधा किलोमीटर आगे और पीछे विशेष विद्युत सज्जा की गई है. ऐसा लग रहा है कि दूधिया रोशनी में शहर- गांव सराबोर हो चुका है. कालीबाड़ी के पास विद्युत सज्जा आकर्षक है. लोग देर रात विद्युत सज्जा देखने के लिए घर से निकल भी रहे हैं. बड़ी बाजार, मटवारी, यशवंत नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां विद्युत सज्जा बेहद खूबसूरत है. यही कारण है कि दिन की अपेक्षा रात में लोग अधिक निकल रहे हैं और विद्युत सज्जा का लुत्फ उठा रहे हैं.