सावन की पहली सोमवारी: अहले सुबह खुल जाएंगे शिवभक्तों के लिए आम्ररेश्वर धाम की कपाट - Sawan 2024 - SAWAN 2024
Published : Jul 21, 2024, 10:38 PM IST
खूंटी: सावन माह की पहली सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मिनी बाबा धाम के नाम से मशहूर बाबा आम्ररेश्वर धाम पहुंचेंगे और जलाभिषेक करेंगे. सोमवार तड़के तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे. सावन माह की पूर्व संध्या रविवार देर शाम बाबा आम्ररेश्वर धाम में श्रृंगार पूजा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सोमवार को जलाभिषेक के लिए देर रात से ही बाबा आमरेश्वर धाम में कांवरियों की भीड़ बढ़ने की संभावना जताई गई है. पहली सोमवारी होने के कारण कावंरियों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया गया है.