AMIT SHAH LIVE: मधुपुर में अमित शाह की जनसभा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION
Published : Nov 16, 2024, 2:21 PM IST
|Updated : Nov 16, 2024, 2:48 PM IST
देवघर के मधुपुर विधानसभा में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा हो रही है. यह सभा मधुपुर के बुढ़ई मैदान में आयोजित की गई है. मधुपुर से भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिनका मुकाबला झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन से होने वाला है. अमित शाह गंगा नारायण सिंह के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करने मधुपुर पहुंचे हैं. अमित शाह की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. मधुपुर से पहले अमित शाह ने दुमका में भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी रैली की. वहीं इसके बाद वे धनवार जाएंगे, जहां वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.
Last Updated : Nov 16, 2024, 2:48 PM IST