झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र LIVE - JHARKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 9, 2024, 11:39 AM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 12:52 PM IST
झारखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हुआ. आज से 12 दिसंबर तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. पहले दिन यानी आज नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हो रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. पहले दिन शपथ ग्रहण के बाद सभा के कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. दूसरे दिन यानी 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. फिर 11 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हेमंत सरकार सदन में विश्वास मत हासिल करेगी. इसी दिन वित्तीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 12 दिसंबर को प्रथम पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद चर्चा होगी. दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पारित कराया जाएगा
Last Updated : Dec 9, 2024, 12:52 PM IST