Video: मैथन इंटर स्टेट बॉर्डर पर बीडीओ ने किया वाहन चेकिंग का निरीक्षण - vehicle checking Maithon
Published : Mar 20, 2024, 12:29 PM IST
धनबाद: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड और पश्चिम बंगाल की अंतरराज्यीय सीमा मैथन चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को एगारकुण्ड प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने वाहन जांच का निरीक्षण किया. उनके नेतृत्व में कई वाहनों की जांच भी की गयी. बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा वाहन में रखे सामान, बैग, डिक्की और व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली जा रही है. मौके पर मजिस्ट्रेट मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जो भी रिपोर्ट मिलती है उसे जिला प्रशासन को भेज दिया जाता है. प्रशासन का मकसद लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना है. उन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो चुनाव में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं.