कांवड़ यात्रा 2024: चप्पे-चप्पे पर होगा तीसरी आंख का पहरा, 22 जुलाई से हो जाएगा भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित - kanwar yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 13, 2024, 10:11 PM IST
|Updated : Jul 14, 2024, 9:55 AM IST
मेरठ : पश्चिमी यूपी के सबसे बड़े आयोजन के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर इन दिनों पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में मशगूल हैं. शनिवार को मेरठ में प्रदेश के एडीजी ट्रेफिक के. सत्यनारायण ने यूपी वेस्ट के कांवड़ मार्ग के जिलों के अफसरों के साथ अहम बैठक की. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बताया गया है. वहीं, साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगाने को निर्देश दिए गये हैं. एडीजी यातायात के सत्यनारायण ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन 22 जुलाई से प्रभावी होगा. इस बार क्या कुछ इंतजाम रहने वाले हैं, उन्होंने उन सभी विषयों को साझा किया. देखें यह खास बातचीत...