मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बाबा महाकाल के द्वार पर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला, बोलीं-यहां आकर शांत हो जाता है मन - SHEFALI JARIWALA UJJAIN VSIT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 8:58 PM IST

उज्जैन: मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. वहीं फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों की बाबा महाकाल के प्रति आस्था लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को फेमस अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अचानक उज्जैन पहुंची. जहां उन्होंने मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह के द्वार से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी संजय पुजारी ने विधि-विधान से पूजन कराया. दर्शन के बाद अभिनेत्री शेफाली ने आस्था और आध्यात्मिक अनुभव को साझा करते हुए कहा, "महाकाल के दरबार में आकर बेहद सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही है. यहां आकर मन शांत हो जाता है और जीवन में एक नया बदलाव महसूस होता है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने का अवसर मिला. आशा है कि बाबा ऐसे ही बार-बार बुलाते रहेंगे और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा." गौरतलब है कि शेफाली इससे पहले 19 मई 2024 को भी अपने परिवार संग महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details