LIVE: गिरिडीह स्टेडियम में अबुआ आवास स्वीकृति पत्र वितरण समारोह, सीएम चंपई सोरेन कर रहे शिरकत - गिरिडीह स्टेडियम
Published : Feb 20, 2024, 1:14 PM IST
|Updated : Feb 20, 2024, 2:52 PM IST
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गिरिडीह दौरे पर हैं. वो अबुआ आवास सबका आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शिरकत कर रहे हैं. गिरिडीह स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर अबुआ आवास के लाभुकों को स्वीकृति पत्र के साथ-साथ पहली किस्त भी दी जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान लगभग 35441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दे रहे हैं. आज तीन जिलों के लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिल रहा है. जिसमें गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले के लाभुक शामिल हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर रहे हैं.