राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

हरियाली अमावस्या पर तीर्थराज मचकुंड पर आस्था का उमड़ा सैलाब, सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी - Wave Of Faith On Hariyali Amavasya - WAVE OF FAITH ON HARIYALI AMAVASYA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 1:03 PM IST

धौलपुर. रविवार को जिले के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड पर हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की मचकुंड पर भारी भीड़ देखी गई. मचकुंड सरोवर में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. महंत कृष्णदास ने बताया हरियाली अमावस्या पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मचकुंड पर जमा हो गई. भगवान मचकुंड की परिक्रमा लगाकर लाडली जगमोहन भगवान की पूजा अर्चना की. श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे एवं लंगर लगाकर श्रद्धालुओं को भोग प्रसादी वितरित की गई. धौलपुर समेत ग्वालियर, मुरैना, भिंड, आगरा, मथुरा, हाथरस अलीगढ़ के श्रद्धालु भी मचकुंड सरोवर में स्नान करने पहुंच रहे है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान मचकुंड की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं को मन चाहे वर की प्राप्ति होती है. नव विवाहित जोड़े की कलंगियों का भी मचकुंड सरोवर में विसर्जन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details