उदयपुर में हरियाली अमावस्या की धूम, दो दिवसीय मेले का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग - Hariyali Amavasya - HARIYALI AMAVASYA
Published : Aug 4, 2024, 6:49 PM IST
उदयपुर : जिले में दो दिवसीय हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में मेले का आयोजन शुरू हुआ. रिमझिम बारिश के बीच मेले के पहले दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान उदयपुर की फतेहसागर की पाल, सहेलियों की बाड़ी और सुखाड़िया सर्कल तक चहल-पहल देखने को मिली. रिमझिम बारिश होने से मेले में सुहाना मौसम बना रहा. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं, सुनहरे मौसम में चाट पकौड़ी और अन्य व्यंजनों का भी जमकर आनंद लिया. सहेलियों की बाड़ी से लेकर फतेहसागर तक जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. फतेहसागर पर उदयपुर नगर निगम की ओर से राजस्थानी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.