राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

तेज रफ्तार कार स्कूल की दीवार से टकराई, बाल-बाल बचे लोग, CCTV में कैद हुई घटना - JAIPUR CAR ACCIDENT

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 7:56 PM IST

जयपुर : राजधानी के बगरू के निकट दहमी कलां गांव में शनिवार शाम को एक बेकाबू कार ने फिल्मी अंदाज में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की चारदीवारी को तोड़ दी. इस हादसे में स्कूल की पार्किंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि सड़क पर खड़ी एक युवती और एक राहगीर बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्कूल के पास ही लगे हुए सीसीटीवी में घटना का फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और सीधे स्कूल की दीवार से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अनियंत्रित होकर स्कूल की दीवार से टकरा गई. अचानक तेज आवाज के साथ टकराने पर आसपास के लोग भयभीत हो गए. हादसे के बाद स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में बगरू पुलिस थाने में लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराती हुई नजर आ रही है, जहां सड़क पर चल रही एक युवती और राहगीर कार की चपेट में आते हुए बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details