देखिए जब अधिकारी की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठ गए नागराज, स्नेक कैचर ने बड़ी मुश्किल से किया रेस्क्यू - Snake in CMHO Office - SNAKE IN CMHO OFFICE
Published : Sep 24, 2024, 3:28 PM IST
भरतपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के कार्यालय में मंगलवार को लेखा अधिकारी की कुर्सी पर एक नागराज आकर बैठ गए. सुबह ऑफिस टाइम में जब लेखा अधिकारी डॉ पंकज पोटलिया अपने चेंबर में पहुंचे तो कुर्सी पर बैठे सांप को देखकर उनके होश उड़ गए. उनकी कुर्सी पर नागराज कुंडली मारकर बैठे थे. कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो ऑफिस में हड़कंप मच गया. वन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद स्नेक कैचर सीएमएचओ ऑफिस पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा, इसके बाद काचारियों की सांस में सांस आई.