राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

चलती कार में अचानक लगी आग, पांच मिनट में ही आग का गोला बनी कार - fire in car - FIRE IN CAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 9:13 AM IST

खेतड़ी/ झुंझुनूं/ नीमकाथाना. जिले के भरगडान की ढाणी के पास अल सुबह चलती कार में आग लग गई. इस दौरान कार में बैठे चार लोग बाल-बाल बच गए. पुलिस व ग्रामीणों ने दमकल की सहायता से आग बुझाई गई. थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया की बिश्नपुरा निवासी मनिष पुत्र शीशराम अपनी कार लेकर दोस्तो के साथ सिरोही में दशोठन के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे. वापस घर लौटते समय सुबह तीन बजे के करीब भरगडान की ढाणी के पास चलती कार के इंजन में आग लग गई. चालक ने सर्तकता बरते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे लगा दिया. करीब पांच मिनट में आग ने पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया और देखते-देखते कार आग का गोला बन गई. पुलिस ने अन्य वाहन चालकों के सहयोग से दमकल से आग बुझाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details