राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', चालक ने कूद कर बचाई जान, देखें VIDEO - BURNING CAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2024, 6:45 PM IST

जयपुर : राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर चलती कार में आग लगने का मामला सामने आया. कार में अचानक आग लग गई और फिर ब्रेक फेल होने से कार रुकी नहीं. देखते ही देखते कार धूं- धूंकर जलने लगी. कार चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग लगने के बाद भी कार चलती रही और आगे एक बाइक को भी टक्कर मार दी. आगे डिवाइडर से टकराकर कार रुक गई. हादसे के दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, जाम की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. जयपुर के मानसरोवर निवासी कार चालक जितेंद्र जांगिड़ के मुताबिक वो शनिवार दोपहर बाद अजमेर रोड से जा रहे थे. एलिवेटेड रोड से उतरने के दौरान कार की एसी से धुआं निकलने लगा. बोनट के अंदर आग लग रही थी. आग लगे बाद कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार को सड़क पर ही रोक दिया. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग ज्यादा बढ़ती गई. कार का हैंडब्रेक फेल हो गया. कार का ब्रेक फेल होने पर कार ढलान में चलने लगी. कार के आगे एक बाइक खड़ी थी, उसे भी टक्कर लग गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. फायर ऑफिसर दिनेश कुमार के मुताबिक चलती कार में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. अजमेर रोड पर वाहनों का जाम लग गया. कार में आग लगने से यातायात बाधित हो गया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बर्निंग कार को देखकर सड़क पर भगदड़ मच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details