चंबल नदी से खेत में आया मगरमच्छ, किसानों में मचा हड़कंप
Published : Nov 24, 2024, 8:29 PM IST
सरमथुरा (धौलपुर) : रविवार शाम को सरमथुरा थाना क्षेत्र के रूंध का पुरा गांव में एक विशाल मगरमच्छ चंबल नदी से निकलकर सरसों के खेत में आ गया. खेत में काम कर रहे किसानों ने जब मगरमच्छ को देखा तो वहां अफरा-तफरी मच गई. मगरमच्छ खेत में इधर-उधर घूमता नजर आया, जिससे किसानों में दहशत फैल गई. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. फॉरेस्टर राजेश मीणा ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया और उसे वापस चंबल नदी में छोड़ दिया गया. मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद किसानों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. हालांकि, सरमथुरा वन क्षेत्र में चंबल नदी से मगरमच्छों के निकलने की घटनाएं आम हो गई हैं. इससे ग्रामीणों में डर बना रहता है. कई बार मगरमच्छ ग्रामीणों पर हमले भी कर चुके हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदी और उसके आसपास सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में विभाग को तुरंत सूचित करें.