राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

कोबरा को चढ़ा बाइक का शौक, खड़ी बाइक पर किया कब्जा... इधर रेस्टोरेंट में कॉमन क्रेट स्नेक की एंट्री... देखिए फिर क्या हुआ! - Rescue of cobra - RESCUE OF COBRA

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 1:27 PM IST

कोटा. बारिश के सीजन में लगातार सरीसृप के बिलों से बाहर निकलने का मामला आ रहा है. बूंदी रोड स्थित प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में 3 फीट लंबा स्नैक प्रवेश कर गया. सांप की सूचना के बाद वहां खाना खा रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई. वहीं, दूसरी तरफ बालिता में राधिका फार्म हाउस के पीछे तिरुपति कॉलोनी में रहने वाले सतीश ने अपनी बाइक को घर पर जाकर खड़ा किया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहा एक कोबरा रात के समय बाइक में प्रवेश कर गया. सांप हेडलाइट के ऊपर प्लास्टिक के कवर के नीचे जाकर छुप गया. सांप के आ जाने के चलते पूरा परिवार परेशानी में आ गया और दहशत के चलते बाइक के आसपास भी नहीं जा रहा था. इसकी सूचना उन्होंने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. स्नैक कैचर गोविंद ने काफी मशक्कत के बाद 3.5 फीट लंबा कोबरा का रेस्क्यू किया, जिसे फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर जंगल में रिलीज किया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details