इंदौर में मोहन यादव ने फहराया तिरंगा, बोले-विकास की नई इबारत लिख रहा मध्य प्रदेश - 26 JANUARY REPUBLIC DAY 2025
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 26, 2025, 9:20 AM IST
|Updated : Jan 26, 2025, 11:16 AM IST
मध्य प्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ध्वज रोहण किया और परेड की सलामी ली. मोहन यादव अपने संदेश का वाचन कर रहे हैं. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में परेड और झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसके बाद सीएम बाल विनय विद्या मंदिर भोज में भी शामिल होंगे. वहीं भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वज रोहण किया और परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम, झांकियां, प्रस्तुतियां हो रही हैं.
Last Updated : Jan 26, 2025, 11:16 AM IST