10वें राउंड की काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ करीब एक लाख वोटों से आगे, भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024
Published : Jun 4, 2024, 4:44 PM IST
रांची: राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मंगलवार सुबह आठ बजे से ही मतगणना की प्रक्रिया जारी है. 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद रांची लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ करीब एक लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं 10वें राउंड में इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के साथ अन्य कई प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं. वहीं जो प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं उनके कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी दिख रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर मौजूद हैं.